
छतरपुर
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन के निर्देशन में आज पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल पुलिस लाइन छतरपुर में जिले के सभी थानों से कंप्यूटर में दक्ष पुलिस कर्मचारी के सीसीटीएनएस एवं साइबर प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण में एनसीआरपी पोर्टल, साइबर हेल्पलाइन 1930 एवं साइबर रिपोर्ट वेबसाइट में प्राप्त मनी फ्रॉड, साइबर क्राइम जैसी शिकायत एवं रिपोर्ट के अतिशीघ्र निराकरण हेतु प्रशिक्षण दिया गया। मोबाइल चोरी, गुमने संबंधी रिपोर्ट पर थाना स्तर पर अति शीघ्र कार्यवाही हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
वर्तमान में राज्य के सभी थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत नवीन सीमा निर्धारण हुआ है, एक दूसरे थानों के गांव जिनका थाना क्षेत्र परिवर्तन हुआ है सीसीटीएनएस अपडेशन संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया है।
एक दिवसीय प्रशिक्षण में सीसीटीएनएस प्रभारी ओम शंकर सिंह, साइबर सेल प्रभारी किशोर पटेल, सीसीटीएनएस एवं साइबर पुलिस टीम, जिले के सभी थानों के कंप्यूटर दक्ष पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
अतिवृष्टि से प्रभावितों के हर पल साथ है सरकार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने में आशा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
मध्यप्रदेश में चलेगा हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान