मेरठ
नए साल के पहले दिन से दैनिक यात्रियों को पैसेंजर ट्रेनों के किराये में राहत मिलेगी। पांच साल बाद पैसेंजर ट्रेनों को उनके पूर्व के नंबर से चलाया जाएगा। एक जनवरी 2025 से उत्तर रेलवे ने 551 ट्रेनों के नंबर बदलने का निर्णय लिया है, जिसमें 11 ट्रेनें वाया मेरठ या मेरठ से संचालित होने वाली हैं।
अभी तक इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया देना पड़ रहा था। वर्तमान में मेरठ से नई दिल्ली का किराया 45 रुपये है। पुराने नंबरों से चलने से पूर्व की तरह पैसेंजर ट्रेन का किराया लिया जाएगा। जिसके तहत किराया लगभग 20 रुपये हो जाएगा।
कोरोना काल में पैसेंजर और मेमू ट्रेनों का संचालन स्पेशल ट्रेन के रूप में किया गया था। पैसेंजर ट्रेनों के नंबर का पहला अक्षर पांच और मेमू ट्रेनों का पहला अक्षर छह हटा कर शून्य लगा दिया गया था। स्पेशल ट्रेन के रूप में संचालित करने से पैसेंजर ट्रेनों का किराया एक्सप्रेस ट्रेन का लिया जा रहा था। एक जनवरी 2025 से ट्रेनों का संचालन पुराने नंबर से होगा। वाया मेरठ और मेरठ से चलने वाली चार ट्रेनें मेमू व सात पैसेंजर हैं।

More Stories
मुख्यमंत्री साय ने जशपुर में दुलदुला छठ घाट में सूर्य को दिया अर्घ्य: प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की
महासमुंद : महासमुंद जिले से 323 श्रद्धालु मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत हुए प्रयागराज काशी रवाना
योगी सरकार का नया फैसला: यूपी के इस शहर का बदला नाम, विपक्ष पर सीएम योगी का पलटवार