
इंदौर
मैसिव ऑनलाइन ओपन कोर्स (मूक्स) के अंतर्गत देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) ने छह अंडर ग्रैजुएशन ऑनलाइन पाठ्यक्रम तैयार किए हैं। पाठ्यक्रम में पंजीयन को लेकर प्रक्रिया चल रही है, जिसमें विद्यार्थी 31 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। इन पाठ्यक्रम की ऑनलाइन कक्षाएं जुलाई से शुरू हो चुकी है। खास बात यह है कि इन कोर्सों के लिए छात्रों को कोई फीस नहीं देनी होगी। ये पूरी तरह निशुल्क हैं। इस बार छात्र डिजिटल मार्केटिंग, कम्प्यूटर फंडामेंटल, इनकम टैक्स लॉ, एडवरटाइजिंग, सोशलॉजिकल रिसर्च मेथड और प्लांट फिजियोलॉजी जैसे विषयों में 12 सप्ताह की ऑनलाइन कक्षाएं ले सकते हैं।
परीक्षा का शुल्क प्रति विषय 500 से 600 रुपये
यह सत्र जुलाई से अक्टूबर 2025 तक चलेगा। ईएमआरसी के निदेशक डॉ. चंदन गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2018 से लेकर 2025 के बीच डीएवीवी ने कुल 24 ऑनलाइन विषयों का कंटेंट तैयार किया है। क्रेडिट पाइंट सीधे मुख्य अंकसूची में अगर कोई छात्र सिर्फ सीखना चाहता है तो वह ऑनलाइन क्लास करके कोर्स पूरा कर सकता है। मगर यदि वह क्रेडिट प्वाइंट अर्जित करना चाहता है तो उसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा का शुल्क प्रति विषय 500 से 600 रुपये होगा। परीक्षा पास करने के बाद उस कोर्स के क्रेडिट सीधे डिग्री की मुख्य अंकसूची में जोड़ दिए जाएंगे।
जनवरी से शुरू होंगे नए हिन्दी कोर्स
बीए ऑनर्स हिन्दी प्रथम वर्ष के लिए दो नए विषयों पर ऑनलाइन कंटेंट बनाया जा रहा है, जिसमें आधुनिक काव्य छायावाद और साहित्य व कला शामिल है। यह सितंबर तक पूरा होगा। अगले साल जनवरी सत्र से ये पाठ्यक्रम ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और स्पोर्ट्स इंजरी विषयों का कंटेंट भी हिन्दी में तैयार किया जा रहा है।
एक नजर ऑनलाइन कोर्स पर
– 24 पाठ्यक्रम तैयार
– 7 संकाय में ऑनलाइन कंटेंट
– 40 हजार
– 55 शिक्षक
यह रहेंगे कोर्स
बेसिक ऑफ डिजिटल मार्केटिंग – 50 मॉड्यूल – 12 सप्ताह – 4 क्रेडिट
कम्प्यूटर फंडामेंटल्स – 65 मॉड्यूल – 12 सप्ताह – 4 क्रेडिट
इनकम टैक्स एंड प्रैक्टिस – 55 मॉड्यूल – 12 सप्ताह – 5 क्रेडिट
एडवरटाइजिंग – 38 मॉड्यूल – 12 सप्ताह – 3 क्रेडिट
प्लांट साइकोलॉजी – 46 मॉड्यूल – 12 सप्ताह – 4 क्रेडिट
सोशलॉजिकल रिसर्च मैथ्ड पार्ट 2 – 57 माड्यूल – 12 सप्ताह – 5 क्रेडिट
More Stories
CET 2025: उत्तर कुंजी जारी, 1 अगस्त तक दर्ज कर सकेंगे आपत्ति; प्रति सवाल लगेगा ₹250
चम्बा में 300 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू, युवाओं को मिलेगा सुनहरा मौका
इंटरव्यू में ऐसी हो आपकी बॉडी लैंग्वेज