
नई दिल्ली
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस को करारी हार का सामना करना पड़ा. शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीत लिया. इस फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. तीसरे ओवर में ही कामरान अकमल आउट हो गए. कप्तान हफीज ने 10 गेंदों में 17 रन बनाए, जबकि शोएब मलिक 20 रन (25 गेंद) पर आउट हुए और बड़ी पारी नहीं खेल सके.
इसके बाद शर्जील खान ने 44 गेंदों में 76 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनके बाद उमर अमीन और आसिफ अली ने तेज़ी से रन बनाए और मिलकर 31 गेंदों में 61 रन जोड़े. साउथ अफ्रीका की ओर से वेन पार्नेल ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं हार्डस विल्जोएन ने भी 2 विकेट चटकाए. पाकिस्तान ने 20 ओवर में 195/5 रन बनाए.
साउथ अफ्रीका की पारी
जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत जबरदस्त रही. टीम ने 6 ओवरों में ही 72 रन बना लिए. पावरप्ले की आखिरी गेंद पर हाशिम अमला 18 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पाकिस्तान की फील्डिंग बेहद कमजोर दिखी, कई कैच टपकाए गए.
एबी डिविलियर्स, जो कि हैमस्ट्रिंग चोट के चलते सिर्फ बल्लेबाज़ी कर रहे थे, ने "इम्पैक्ट प्लेयर" के तौर पर उतरते हुए 47 गेंदों में अपना तीसरा शतक पूरा किया. उन्होंने अंत तक नाबाद 120 रन (60 गेंद, 12 चौके, 7 छक्के) की पारी खेली. उनके साथ जेपी डुमिनी ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की और दोनों ने मिलकर 65 गेंदों में 125 रन की अटूट साझेदारी की. डुमिनी भी 28 गेंदों में 50 रन बनाकर नाबाद रहे.
साउथ अफ्रीका ने यह मैच 16.5 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर जीत लिया और 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.
मैच के बाद भारत-पाकिस्तान विवाद के चलते पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने एक बड़ा फैसला लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब कोई भी निजी लीग में "पाकिस्तान" नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा.
More Stories
इंग्लैंड में टीम इंडिया का तूफान! 60 साल बाद बनाए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड
भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में मुकाबला! ACC ने कर दिया वेन्यू का खुलासा
बैडमिंटन कपल की वापसी: फिर साथ नजर आए साइना और कश्यप