नईदिल्ली
दिल्ली की सीएम आतिशी पर दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। उन पर आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप है। खबरों की मानें, तो रिटर्निंग अफसर ने आतिशी के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज कराया है। ऐसे में नामांकन दाखिल करने से पहले आतिशी की मुश्किलें बढ़ गई है।
जानकारी के मुताबिक, रिटर्निंग अफसर का आरोप है कि 7 जनवरी को करीब 02:30 बजे पीडब्ल्यूडी के सरकारी वाहन का निजी चुनाव कार्यालय इस्तेमाल किया गया और उससे इलेक्शन से जुड़े काम किए गए है। जिसके चलते कालकाजी निवासी केएस दुग्गल ने गोविंदपुरी थाने के एसएचओ को भी शिकायत दी है। आतिशी पर आरोप है कि उन्होंने निजी कार्यालय के लिए सरकारी वाहन का इस्तेमाल किया है।
सीएम आतिशी ने कालकाजी से भरा पर्चा
दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार अतिशी ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया। आतिशी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र सोमवार को दाखिल नहीं कर सकीं। मुख्यमंत्री आतिशी ने गिरि नगर स्थित एक गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के साथ एक रोडशो किया और फिर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर रवाना हुईं। हालांकि, रोडशो में देरी होने के कारण वह नामांकन पत्र दाखिल किए बिना ही तीन बजे अरविंद केजरीवाल समेत आप नेताओं के साथ निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिलने के लिए आयोग के दफ्तर चली गईं। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र हर दिन दोपहर तीन बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं।

More Stories
21 नक्सलियों के आत्मसमर्पण का गृह मंत्री विजय शर्मा ने किया स्वागत, कहा- निर्धारित समय तक समाप्त होगा नक्सलवाद
रानीदाह जलप्रपात: छत्तीसगढ़ के जंगलों में छिपा अनदेखा स्वर्ग
‘किसान हैं विकसित भारत की रीढ़, तिलहन उत्पादन से बढ़ेगी आत्मनिर्भरता’ : मंत्री टंक राम वर्मा