नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए 78 लाख के ड्रग्स के साथ 2 सप्लायर को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने कार में कुल 156.734 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली गांजा (मारिजुआना) बरामद किया है।
दिल्ली पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी विजय और अमित द्वारा संचालित एक ड्रग सिंडिकेट दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी में सक्रिय था। मुखबिर के नेटवर्क और तकनीकी विश्लेषण के जरिए टीम ने इस सिंडिकेट का ब्यौरा मंगाया। हेड कांस्टेबल रवि और एसआई अंशु की मदद से जानकारी तस्करों की जानकारी जुटाई।
दिल्ली पुलिस ने टीम का गठन करके राजा गार्डन फ्लाईओवर के पास जाल बिछाया। विजय को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह अमित को गांजे की खेप सौंपने जा रहा था। वह एक सफेद टोयोटा इनोवा क्रिस्टा कार में था। NDPS अधिनियम के तहत कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए जब कार की तलाशी ली गई, तो 75 प्लास्टिक के बोरे बरामद हुए, जिनमें कुल 156.742 किलोग्राम (व्यावसायिक मात्रा) गांजा था। इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई।
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में खुलासा
दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला कि विजय और अमित के लिए ड्रग तस्करी करता था। वह नागपुर से गांजा लाकर उसे अमित को सौंपता था, जो इसे दिल्ली-एनसीआर में बांटा करता था. अमित सोनिया विहार का रहने वाला है।

More Stories
पार्किंग में दिल्लीवालों की जेब होगी ढीली: New Delhi Municipal Council ने फीस दोगुनी की — कब से लागू?
मायावती का बड़ा बयान: मुसलमान अब सपा-कांग्रेस नहीं, बसपा को वोट दें ताकि बीजेपी को हराया जा सके
बाबा कार्तिक उरांव ने जनजातीय समाज के उत्थान हेतु अपना जीवन किया समर्पित: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय