
भोपाल
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए 2025 के केंद्रीय बजट को गेम चेंजर बताते हुए इसकी सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम है। बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। खासकर किसानों, स्टार्टअप्स, एमएसएमई और शिक्षा क्षेत्र के लिए अहम घोषणाएं की गई हैं।
डॉ. केसवानी ने कहा, बजट इस विश्वास को पुष्ट करता है कि “मोदी है तो मुमकिन है” और नए सिरे से फोकस के साथ विकसित भारत के विजन को गति देता है। उन्होंने कहा, बजट घोषणाएं भारत की विकास गाथा को महत्वपूर्ण बढ़ावा देने वाली हैं। ग़रीब कल्याणकारी मोदी सरकार का बजट अभिनंदनीय है। सभी वर्गों के उत्थान और देश के विकास के इस बजट से सभी लाभांवित होंगे, श्रेष्ठ और समृद्ध भारत का निर्माण होगा।
मध्यमवर्गीय लोगों के लिए बजट में आयकर छूट की सीमा 12 लाख तक कर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि बजट में मेडिकल-इंजीनियरिंग सीटों की संख्या बढ़ाकर छात्रों को सौगात देने का काम किया गया है। भारत को मैनिफेक्चरिंग हब बनाने की कोशिश बजट के जरिए की गई है।
उन्होंने यह भी कहा, पिछले कुछ बजटों में हमने पूंजीगत व्यय पर ध्यान केंद्रित किया था, जिसके परिणामस्वरूप अर्थव्यवस्था में वृद्धि देखी गई। अब इस वर्ष ध्यान उपभोग (खपत) पर दिया गया है, जिसे प्रत्यक्ष करों के व्यापक सुधार के माध्यम से हासिल किया गया है। इससे उपभोग में धन प्रवाह बढ़ेगा, जिससे मांग और अर्थव्यवस्था की वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। यह एक बहुत ही संतुलित और उत्तम बजट है।
More Stories
राज्यपाल पटेल से मध्यप्रदेश व्हीलचैयर क्रिकेट और दिव्यांग महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों ने की मुलाकात
ग्राइंडर मशीन में गर्दन रखी, हार्डवेयर व्यापारी के बेटे की दर्दनाक मौत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वतंत्रता सेनानी सर सुरेंद्रनाथ बनर्जी को दी श्रद्धांजलि