धार
मध्यप्रदेश के धार जिले के मनावर तहसील अंतर्गत चौकी सिंघाना के कोसवाड़ा नहर पुल के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पुल से गुजर रही चार पहिया वाहन (वैगन आर कार) में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में कार चालक जिंदा जल गया। आघ इतनी जबरदस्त थी कि कार भी जलकर राख हो गई।
दरअसल कार सिंघाना से कानपुर की ओर जा रही थी तभी नहर पुल के पास अचानक कार में आग लग गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि कार चालक निलेश प्रजापत बाहर नहीं निकल पाया और जिंदा जल गया। हालांकि आग लगने के बाद आसपास के किसानों ने चालक को कार से निकालने की कोशिश की लेकिन आग इतनी प्रचंड थी कि चालक को बचाया नहीं जा सका।
आग की सूचना पर मौके पर सिंघाना पुलिस पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया लेकिन कार सहित चालक जल गया था। चौकी प्रभारी प्रकाश सरोदे ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतक वाहन चालक संभवतः निसरपुर का रहने वाला और वाहन मालिक का पुत्र है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

More Stories
भोपाल- दिल्ली से गिरफ्तार हुए 2 आतंकी, ISI से जुड़े होने का हुआ खुलासा — फिदायीन प्लान क्या था?
जबलपुर व्हीकल फैक्ट्री में डिफेंस कॉन्क्लेव, दुनिया देखेगी भारत की रक्षा ताकत—कॉरिडोर से बदलेगी तस्वीर
प्रदेश में 45 रोड सेफ्टी एण्ड एनफोर्समेंट चेकिंग प्वाइंट से निगरानी, नागरिकों को फेसलेस सुविधा