October 24, 2025

मतगणना प्रक्रिया के इनकोर सॉफ्टवेयर का ड्राई रन सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न

अनूपपुर
 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष वषिष्ठ के मार्गदर्शन में मतगणना केंद्र शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में मतगणना प्रक्रिया के इनकोर सॉफ्टवेयर का विधानसभावार ड्राई रन गुरूवार 30 नवम्बर को सफलतापूर्वक सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न किया गया। इस दौरान मतगणना के दौरान आयोग द्वारा निर्देशित सॉफ्टवेयर में मतगणना के दौरान दर्ज की जाने वाली प्रविष्टियों का ड्राई रन किया गया। ड्राई रन प्रक्रिया के दौरान सभी प्रक्रियाएँ विधिवत रूप से सम्पादित की गयी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सी पी पटेल, रिटर्निंग अधिकारी, ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक श्री विकास सिंह सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि 2 दिसम्बर को मतगणना प्रक्रिया का मॉक ड्रिल किया जाएगा।