अनूपपुर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष वषिष्ठ के मार्गदर्शन में मतगणना केंद्र शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में मतगणना प्रक्रिया के इनकोर सॉफ्टवेयर का विधानसभावार ड्राई रन गुरूवार 30 नवम्बर को सफलतापूर्वक सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न किया गया। इस दौरान मतगणना के दौरान आयोग द्वारा निर्देशित सॉफ्टवेयर में मतगणना के दौरान दर्ज की जाने वाली प्रविष्टियों का ड्राई रन किया गया। ड्राई रन प्रक्रिया के दौरान सभी प्रक्रियाएँ विधिवत रूप से सम्पादित की गयी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सी पी पटेल, रिटर्निंग अधिकारी, ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक श्री विकास सिंह सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि 2 दिसम्बर को मतगणना प्रक्रिया का मॉक ड्रिल किया जाएगा।

More Stories
पथ विक्रेताओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने वितरित किए जायेंगे ऋण : मंत्री विजयवर्गीय
पदभार ग्रहण न करने वाले चिकित्सकों के विरूद्ध करें कार्रवाई : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
सीवर सफाई और कचरा संग्रहण के कार्य में लापरवाही न बरतें – ऊर्जा मंत्री तोमर