बटियागढ़
बटियागढ़ के नीमन तिराहे पर एथेनॉल का टैंकर पलटने की घटना के तत्काल बाद कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एवं पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी द्वारा एहतियात कदम उठाए गए। मौके पर एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी, तहसीलदार श्री चौधरी सहित राजस्व, पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद हैं।
यहां पर कोई जनहानि नहीं हुई है।
कलेक्टर कोचर ने बताया कि यहाँ ट्रैफिक रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कानपुर से टैंकर रवाना हो गया, एहतियात सभी कार्यवाही की जा रही है।
यह टैंकर एथेनॉल लेकर जबलपुर जा रहा था, उक्त एथेनॉल पेट्रोल में मिलाया जाता है।
कलेक्टर श्री कोचर ने बताया घटनास्थल पर फायर बिग्रेड, तीन हाइड्रा मशीन, एक एंबुलेंस और एसडीआरएफ टीम पहुंच चुकी है, पूरा एरिया सील कर दिया गया है। यहाँ से केवल इमरजेंसी वाहन निकल रहे हैं।

More Stories
जबलपुर में सनसनीखेज वारदात: छोटे भाई ने प्रॉपर्टी विवाद में भाई-भाभी की चाकू से हत्या की
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने हमीदिया अस्पताल में कार्बाइड गन से प्रभावित युवाओं एवं बच्चों का हाल जाना
CM मोहन यादव का राहुल गांधी पर तीखा हमला, बोले- सेना के पराक्रम पर सबूत मांगना शर्मनाक