
भोपाल
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर मंगलवार को किसानों से मुलाकात करने का वादा किया था, मगर अभी तक मध्य प्रदेश के किसानों को इंतजार है। ऐसा इसलिए क्योंकि 19वां मंगलवार आ गया है, मगर उन्हें मुलाकात का समय नहीं मिला है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पिछले 19 सप्ताह से की जा रही मुलाकात की मांग का जिक्र करते हुए कृषि मंत्री चौहान से कहा कि आज उन्नीसवां मंगलवार आ गया, लेकिन आपकी ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया। आपने वादा किया था कि हर मंगलवार किसानों से मिलेंगे। मध्य प्रदेश का किसान होने के नाते, मैं एक बार फिर प्रदेश के किसानों के साथ इस मंगलवार भी आपसे मिलने का निवेदन कर रहा हूं।
पटवारी ने आगे कहा कि पिछले छह महीनों से मैं प्रदेश के कोने-कोने में जाकर किसानों से मिल रहा हूं। हर जगह किसान अपनी फसल के दाम न मिलने, मुआवजे की अनदेखी और सरकारी उदासीनता से परेशान हैं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने सवाल उठाया है कि आपके अपने ही गृह राज्य के किसानों को आखिर कब तक आपसे समय मांगना पड़ेगा? ज्ञात हो कि कांग्रेस लगातार राज्य के किसानों की समस्याओं को लेकर राज्य और केंद्र की सरकार को घेरने में लगी है। कांग्रेस का आरोप है कि राज्य के किसानों की समस्याओं पर अब तक सरकार और राज्य से नाता रखने वाले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। राज्य की राजनीति में किसान लंबे अर्से से सियासी मुद्दा रहा है और अभी भी कांग्रेस सत्ताधारी दल को किसानों की समस्याओं को लेकर घेरने की कोशिश कर रही है।
More Stories
रोग की पहचान, फॉलोअप और समय पर सही उपचार महत्वपूर्ण : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस पर लहराया तिरंगा, मैहर की अंजना ने रचा इतिहास
1111 एकड़ जमीन सौदे में फंसे विधायक संजय पाठक, बैगा आदिवासियों की जमीन पर विवाद