July 30, 2025

महिला अधिवक्ता की कार ने ली रफ्तार, होटल की दीवार तोड़ी — सीसीटीवी फुटेज वायरल

बरेली

बरेली के रमाडा होटल में अनियंत्रित कार घुसने के मामले में एक जनप्रतिनिधि के हस्तक्षेप पर प्रबंधन ने कार मालिक महिला वकील से समझौता कर लिया था, लेकिन दो दिन बाद खुद ही होटल की सीसीटीवी फुटेज वायरल कर दी। अब यह फुटेज शहर में चर्चा का विषय बनी है। फुटेज में अनियंत्रित कार कांच तोड़ते हुए होटल में घुसते दिख रही है।

वाकया शुक्रवार रात का बताया जा रहा है। महिला अधिवक्ता खाना खाकर होटल से निकलीं और बैक गियर में खड़ी कार को स्टार्ट किया। बताते हैं कि वह ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर दबा बैठीं और कार बेहद तेज रफ्तार से पीछे होटल के गेट का शीशा तोड़ती हुई रिसेप्शन तक जा पहुंची। घटना की जो सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है, उसमें साफ दिख रहा है कि कार की गति तेज थी। कार के पीछे खड़े लोग तेजी से कूदकर हट गए, वरना बड़ा हादसा हो जाता।

दंपती ने की नुकसान की भरपाई
मौके पर पहुंचे बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय और पुलिस टीम ने भी प्रारंभिक जांच में यही माना। एक जनप्रतिनिधि भी मौके पर आ गए तो महिला अधिवक्ता ने अपनी गलती स्वीकार कर अपने डॉक्टर पति से उनकी फोन कॉल पर बात करा दी। फिर मामला रफादफा कर दिया गया। दंपती ने नुकसान की भरपाई कर दी और सुबह जल्दी ही प्रबंधन ने शीशा बदलवा लिया। इसके बाद फुटेज लीक होना चर्चा का विषय बना हुआ है।

महज इत्तफाक था : सौरभ मेहरोत्रा
होटल के मालिक सौरभ मेहरोत्रा का कहना है कि घटना एक इत्तफाक थी। इसमें किसी को चोट नहीं लगी। कार चलाने वाली महिला उम्रदराज थीं। उनसे बात कर मामले का निस्तारण कर लिया। वह कोई कार्रवाई नहीं चाहते। होटल की सीसीटीवी फुटेज कैसे लीक हुई, ये वह भी नहीं समझ पा रहे हैं।