
सतना
मैहर के बाद सतना जिले में एक मासूम दरिंदगी का शिकार हुई है। दुष्कर्म मामले में जेल से सजा काटकर आए आरोपी ने पांच साल की बच्ची के साथ दुराचार किया। घटना बुधवार शाम की है। पीड़ित को गंभीर हालत में रीवा के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी शाम करीब 5:30 बजे बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। कुछ देर बाद वह बच्ची को लहूलुहान हालत में गोद में उठाकर ले जाता दिखा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी और बच्ची को थाने ले आई। यहां बच्ची बेहोश हो गई। पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई। यहां डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रीवा भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित अपनी दादी के साथ रहती है। ये भीख मांगकर अपना गुजारा करते हैं। वहीं आरोपी का नाम राकेश वर्मा (35) है। वह हाल ही में दुष्कर्म के एक मामले में जेल से सजा काटकर बाहर आया है।
More Stories
प्रदेश में इंग्लिश भाषा के शिक्षकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था
कोर्ट ने कहा डिलीवरी वाले सबसे ज्यादा सिग्नल तोड़ते, पुलिस सत्यापन की व्यवस्था नहीं
उज्जैन को मिलने जा रहा 7 हजार करोड़ का सोलर प्लांट, 55 हेक्टेयर में होगा निर्माण