
दिसपुर।
असम में दीमा हसाओ जिले के तीन किलो उमरंगसो इलाके में कोयला खदान में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है। भारतीय सेना और एनडीआरएफ की संयुक्त बचाव टीम ने अब तक चार शव बरामद किए हैं।
एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर रोशन कुमार नाथ ने कहा कि बचाव अभियान शुरू होने के बाद से अब तक चार शव बरामद किए गए हैं। पानी निकालने की प्रक्रिया जारी है और पानी का स्तर घट रहा है। कोल इंडिया के पंप यहां लगाए गए हैं। पानी निकालने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद हम फंसे हुए बाकी लोगों को बचाने की कोशिश करेंगे।
More Stories
ऑपरेशन महादेव में ढेर हुए तीनों आतंकी पाकिस्तानी, जेब से निकली वोटर स्लिप और ID – कहां के थे मतदाता?
मुंबई में कबूतरखानों पर ब्रेक: 51 बंद, दाना खिलाना बैन, 100 लोगों पर जुर्माना
देश की पहली AI आंगनबाड़ी शुरू: प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं, बच्चों की संख्या दोगुनी