
नई दिल्ली
कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर किए गए विवादित बयान के बाद से सुर्खियों में बनी हुई है। उनकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हो रही है। दरअसल, कांग्रेस लीडर ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है।
शमा ने एक्स पर हिटमैन को लेकर लिखा था कि,'रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं। उनको वजन कम करने की जरूरत है। साथ ही वह भारत के अब तक के सबसे अप्रभावी भारतीय कप्तान रहे हैं।' हालांकि सोशल मीडिया पर बवाल मचने के बाद, शमा ने स्वीकार किया कि उनकी टिप्पणियां गलत थीं और पार्टी ने उन्हें अपने एक्स (X) अकाउंट से पोस्ट डिलीट करने के लिए कहा। वहीं अब शमा मोहम्मद और रोहित शर्मा के इस विवाद पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी बयान दिया है। उन्होंने रोहित शर्मा का बचाव किया है।
रोहित शर्मा के बचाव में उतरे सुनील गावस्कर
इंडिया टुडे पर भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा, 'मैंने हमेशा कहा है, अगर आपको सिर्फ पतले लड़के चाहिए, तो आपको मॉडलिंग प्रतियोगिता में जाना चाहिए और सभी मॉडलों को चुनना चाहिए। यह उसके बारे में नहीं है।"
उन्होंने आगे कहा, 'यह इस बारे में है कि आप क्रिकेट कितना अच्छा खेल सकते हैं। हम सरफराज खान के बारे में बात करते हैं – उन्हें लंबे समय तक इसलिए बुरा-भला कहा गया क्योंकि उनका वजन थोड़ा ज्यादा था। लेकिन उन्होंने टेस्ट मैच में भारत के लिए 150 रन बनाए और दो या तीन पचास बनाए या उससे अधिक रन बनाए, तो क्या समस्या है?'
भारतीय दिग्गज ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि साइज का इससे कोई लेना-देना है। यह आपकी मेंटल स्ट्रेंथ है – कि क्या आप लंबी दूरी तक टक सकते हैं – जो सबसे महत्वपूर्ण है। अच्छी बल्लेबाजी करो, लंबी बल्लेबाजी करो और रन बनाओ।'
More Stories
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने इंग्लैंड की आलोचना की, सकारात्मक क्रिकेट का मतलब लापरवाह क्रिकेट नहीं
ओवल टेस्ट जीत के बाद सिराज का हैदराबाद में हुआ शानदार स्वागत, फैन्स ने किया जबरदस्त स्वागत
सिराज में दिखी कपिल देव की झलक, पूर्व क्रिकेटर ने की टीम इंडिया की तारीफ