
गंभीर अपराध के दोषी बंदियों की सजा यथावत रहेगी
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जेल विभाग को प्रदेश की जेलों के पात्र दंडित बंदियों की सजा में लगभग 60 दिन की छूट देने के निर्देश दिए हैं। सजा में दी गई इस छूट से विभिन्न जेलों में बंद 21 हजार बंदियों में से लगभग 14 हजार बंदी लाभान्वित होंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की इस समय पूर्व रिहाई नीति में आतंकवादी गतिविधि, लैंगिक अपराध (पास्को, बलात्कार), मादक पदार्थ और दो से अधिक हत्या जैसे गंभीर अपराध के दोषी बंदी पात्र नहीं होते हैं, उनकी सजा यथावत रहेगी।
More Stories
इंदौर में बड़ी कार्रवाई: एक करोड़ की ब्राउन शुगर और ₹48.5 लाख नकद के साथ महिला गिरफ्तार
इंदौर में बना एमपी का पहला क्रिकेट म्यूजियम: 18वीं सदी से अब तक के दुर्लभ खजाने, सचिन के बैट से लेकर कपिल देव के वर्ल्ड कप स्टैच्यू तक
वायब्रेंट ग्राम सभा : ग्रामीण विकास की नई दिशा : मंत्री पटेल