
नई दिल्ली
गूगल एक ऐसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम पर काम कर रहा है, जो टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा क्रांतिकारी कदम साबित होगा। द इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, इस नई टेक्नोलॉजी का कोडनेम प्रोजेक्ट जार्विस है। यह यूजर्स के वेब ब्राउजर को नियंत्रित कर सकता है। इसके साथ ही यह सर्च और खरीदारी जैसे काम भी कर सकता है। बताया जा रहा है कि गूगल अपने अगले फ्लैगशिप जेमिनी लार्ज लैंग्वेज मॉडल (Gemini AI) के रिलीज के साथ ही जार्विस को रिलीज कर सकता है।
पूरे कंप्यूटर पर नहीं करेगा नियंत्रण
इस नए टूल के बारे में गूगल की तरफ से बताया गया है कि यह पूरे पर्सनल कंप्यूटर पर नियंत्रण नहीं करेगा। यह सिर्फ ब्राउजर के भीतर कुछ काम एक एडिट करने पर फोकस करेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल एजेंट अवधारणा को एक कदम आगे ले जाने की कोशिश कर रहा है। इसमें सॉफ्टवेयर किसी व्यक्ति के कंप्यूटर या ब्राउजर से सीधे इंटरैक्ट करता है।
माइक्रोसॉफ्ट भी चाहता है ओपनएआई
बताते चलें कि इससे पहले यह भी खबर आई थी कि माइक्रोसॉफ्ट समर्थित ओपनएआई (OpenAI) भी चाहता है कि उसके मॉडल "सीयूए" या कंप्यूटर का उपयोग करने वाले एजेंट की सहायता से वेब को इंडिपेंडेंट रूप से ब्राउज करके शोध करें। यह इसके निष्कर्षों के आधार पर एक्शन ले सकता है।
यानी इसे ऐसे समझ सकते हैं कि गूगल का AI सिस्टम टारगेटेड होगा, जो कई तरह के कामों को अंजाम देने के लिए डिजाइन किया गया होगा। गौरतलब है कि एजेंटिक AI सिस्टम का इस्तेमाल कंप्यूटर पर स्पेसिफिक टास्क को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है। यह ऑटोमैटिक वाहनों और रोबोटों को चलाने आदि के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। ये कंप्यूटर विजन का इस्तेमाल करके बाहरी वातावरण का विश्लेषण कर सकते हैं। इसके साथ ही विशेष सॉफ्टवेयर की मदद से बटन दबाने, कर्सर मूवमेंट करने जैसे काम भी कर सकते हैं।
More Stories
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा बनीं ऑस्ट्रेलिया सरकार की टूरिज्म कैंपेन की ब्रांड एम्बेसडर
अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने बैंकों को भेजी चिट्ठी – दोहरे शिकंजे में उद्योगपति
Vivo Y400 5G भारत में लॉन्च, सुहाना खान बनीं ब्रांड एम्बेसडर