जामनगर
गुजरात के जामनगर में सरकार ने समुद्र किनारे एक बड़ा बुलडोजर ऐक्शन चलाया है। यहां पिरोटन टापू पर बनाए गए 9 मजहबी ढांचों समेत अन्य अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताते हुए यह ऐक्शन लिया गया है। गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने भी ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।
गुजरात सरकार के सूचना विभाग की ओर से बताया गया कि पिरोटन टापू पर 4000 स्क्वॉयर फीट में यह अतिक्रमण फैला था। राष्ट्रीय सुरक्षा और समुद्री इकोसिस्टम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलाके को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। पिरोटन आइलैंड पांच एसपीएम (सिंगल पॉइंट मूरिंग) के पास मौजूद है, जो देश का 60 फीसदी क्रूड ऑइल की आपूर्ति करता है। यह आइलैंड मेरीन नेशनल पार्क का हिस्सा है। सरकार की ओर से बताया गया कि अतिक्रमण से मेरीन लाइफ को नुकसान पहुंच रहा था।
गुजरात सरकार ने कहा है कि मजहबी ढांचों के निर्माण की वजह से इलाके में लोगों की अवैध आवाजाही बढ़ गई थी, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता खड़ी हो गई थी। यह जगह ड्रग्स की खेप समेत अन्य अवैध गतिविधियों के लिए इस्तेमाल हो सकती थी। अतिक्रमण और इससे जुड़ी गतिविधियों से अहम उद्योगों और रक्षा प्रतिष्ठानों के लिए खतरा पैदा हो गया था।
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें बुलडोजर ऐक्शन से पहले और बाद का दृश्य दिखाया गया है। उन्होंने लिखा, 'जामनगर में पिरोटन टापू अब सभी अवैध अतिक्रमण से मुक्त है। पिरोटन आइलैंड मरीन नेशनल पार्क का हिस्सा है और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। कल 9 अवैध धार्मिक ढांचों को जो 4000 स्क्वॉयर फीट में फैले थे, आइलैंड से हटा दिया गया और प्राकृतिक स्थिति को बहाल किया गया।'

More Stories
2026 चुनाव की उलटी गिनती शुरू! ECI आज करेगा SIR की तारीखों का ऐलान, पूरे देश की नजरें आयोग पर
5 साल बाद फिर जुड़ी आसमान की राहें: भारत-चीन के बीच हवाई सेवा दोबारा शुरू
CJI गवई ने अगले CJI के लिए जस्टिस सूर्य कांत का नाम सिफारिश किया