August 8, 2025

जनकपुर में 16 अगस्त को भव्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मटकी फोड़ और दही हांडी प्रतियोगिता रहेंगी आकर्षण का केंद्र

एमसीबी/जनकपुर

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व इस वर्ष भी जनकपुर के हनुमान मंदिर प्रांगण में हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि नगरवासियों के सहयोग से होने वाला यह वार्षिक आयोजन न केवल धार्मिक आस्था, बल्कि सांस्कृतिक परंपराओं का भी प्रतीक है।

कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार, 16 अगस्त 2025 को रात्रि 8 बजे से होगा। मटकी फोड़ प्रतियोगिता (बालक, बालिका, पुरुष और महिला वर्ग) में विजेताओं को ₹1100 और अन्य आकर्षक उपहार प्रदान किए जाएंगे। वहीं, बालक वर्ग की दही हांडी प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार ₹21,000 नगद रखा गया है।

रात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का विशेष धार्मिक आयोजन होगा, जिसमें भजन-कीर्तन, आरती और भगवान के जन्म का उत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मंदिर प्रांगण में भक्ति संगीत, सजावट और पारंपरिक झांकियों से वातावरण कृष्णमय रहेगा।

प्रतियोगिताओं के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। पंजीकरण एवं अधिक जानकारी के लिए 9893048348, 9617338199, 7354241551 पर संपर्क किया जा सकता है।

आयोजकों ने नगर के सभी श्रद्धालु, माताओं-बहनों, युवाओं और बच्चों से आग्रह किया है कि वे सपरिवार इस आयोजन में शामिल होकर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को और भी भव्य व सफल बनाएं।