इंदौर
गुजरात के विकेटकीपर-बल्लेबाज उर्विल पटेल इन दिनों पूरे रंग में हैं. उनका बल्ला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2024 में जमकर गरज रहा है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने 28 गेंदों में शतक जड़ा था. आज (3 दिसंबर) उर्विल ने उत्तराखंड के खिलाफ 36 गेंदों में शतक जड़ा. विपक्षी टीम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बाएं हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह शामिल थे.
गुजरात के सलामी बल्लेबाज ने 41 गेंदों पर नाबाद 115 रन की पारी में 11 छक्के और आठ चौके लगाए. उन्होंने अपनी टीम को इंदौर के एमराल्ड हाई स्कूल ग्राउंड पर 183 रनों के लक्ष्य को आठ विकेट और 35 गेंद शेष रहते हासिल करने में मदद की. इससे पूर्व उत्तराखंड ने इस मुकाबले में 20 ओवर्स में 182/7 का स्कोर खड़ा किया था.

More Stories
रियल मैड्रिड की मुश्किलें बढ़ीं: कार्वाजल दो महीने तक टीम से बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे मुश्किल क्या? सूर्यकुमार यादव ने खुद बताई टीम इंडिया की सबसे बड़ी चुनौती
आईसीसी रैंकिंग्स में हिला डेटा: टीम इंडिया की स्टार ने बनाया करियर बेस्ट, ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी को 6 पायदान का फायदा