गुना
मध्यप्रदेश में भीषण हादसा हुआ है। यहां जहरीली गैस रिसने से कई लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश के गुना में यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि एक कुएं में जहरीली गैस रिसी जिससे एक के बाद एक कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है।
गुना जिले के धरनावदा गांव में यह हादसा हुआ। क्षेत्र के भदौरिया फार्म हाउस पर बने कुंए में एक गाय गिर गई थी जिसको निकालने के लिए पांच लोग उतरे थे। ये सभी कुंए से निकली जहरीली गैस की चपेट में आ गए। कुंए में जहरीली गैस से पांचों की मौत हो गई।
कलेक्टर और एसपी भी मौके पर
3 लोगों की लाश अभी तक निकल चुकी है। कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। कुएं से शेष लोगों को निकलवाने में प्रशासन और पुलिस के अधिकारी जुटे हुए हैं। रेस्क्यू टीम ने कुएं से तीन लोगों के शव कुएं से निकाले जिन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

More Stories
मतदाता सूची पुनरीक्षण 2025: सीईओ संजीव कुमार झा ने सभी दलों से बीएलए नियुक्ति करने का आह्वान किया
मध्यप्रदेश में मौसम का कहर: ‘मोंथा’ तूफान और तीन सिस्टम के असर से 11 जिलों में तेज बारिश
चुनाव आयोग का निर्देश: सात फरवरी तक कलेक्टर, जॉइंट कलेक्टर और तहसीलदारों के तबादले स्थगित