राउरकेला (ओडिशा)
हैदराबाद तूफान्स ने हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में मंगलवार को यहां निर्धारित समय के अंत तक स्कोर 2-2 से बराबर रहने के बाद शूट-आउट में दिल्ली एसजी पाइपर्स को 5-4 से हराकर बोनस अंक हासिल किया। हैदराबाद तूफान्स ने अमनदीप लाकड़ा (11वें मिनट) और गोंजालो पेइलाट (13वें मिनट) की मदद से शुरुआती क्वार्टर में ही 2-0 की बढ़त ले ली, लेकिन दिल्ली एसजी पाइपर्स ने दिलराज सिंह (21वें) और गैरेथ फर्लांग (50वें) के गोल की मदद से मैच बराबरी पर ला दिया। मैच के आखिरी 10 मिनट में दोनों टीमें बढ़त लेने में नाकाम रही जिसके बाद शूटआउट में हैदराबाद की टीम ने दिल्ली को पछाड़ दिया।

More Stories
भारत A vs दक्षिण अफ्रीका A: ऋषभ पंत की वापसी पर सबकी नज़रें, साई सुदर्शन दिखा सकते हैं दम
Laura Wolvaardt ने रचा इतिहास: रिकॉर्ड शतक से मिताली-मंधाना की बराबरी की
इंग्लैंड की बैटिंग फिर फेल, न्यूजीलैंड ने पांच विकेट से दर्ज की शानदार जीत