
नई दिल्ली
आईबीपीएस एसओ मेन्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान स्पेशलिस्ट ऑफिसर (IBPS SO Result) मुख्य भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
आईबीपीएस एसओ मेन्स का रिजल्ट 7 फरवरी से 14 फरवरी, 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
IBPS SO Mains Result 2024: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध IBPS SO मेन्स रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
स्टेप 4: सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
स्टेप 5: रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
स्टेप 6: आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
अभी रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-
दिसंबर में हुआ था आईबीपीएस एसओ मन्स एग्जाम
दरअसल, आईबीपीएस एसओ ऑनलाइन मुख्य परीक्षा दिसंबर 2024 में आयोजित की गई थी. सीआरपी एसपीएल-XIV के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बाद में भाग लेने वाले बैंकों द्वारा आयोजित और आईबीपीएस की मदद से प्रत्येक राज्य/यूटी/क्षेत्र में नोडल बैंकों द्वारा समन्वित किए जाने वाले साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
जल्द जारी होगा इंटरव्यू शेड्यूल
साक्षात्कार के लिए आवंटित कुल अंक 100 हैं. साक्षात्कार में न्यूनतम योग्यता अंक 40% (एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 35%) से कम नहीं होंगे. उम्मीदवारों का संयुक्त अंतिम स्कोर सीआरपी-एसपीएल-XIV की ऑनलाइन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर निकाला जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
More Stories
बीपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 539 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 18 अगस्त से करें आवेदन
MP Assistant Professor Recruitment :फिजिक्स शिक्षक का इंटरव्यू 28 अगस्त को, अन्य पांच विषयों की तारीख तय नहीं
बड़े काम के हैं शॉर्ट-टर्म कम्प्यूटर कोर्सेज