
अगर जॉब के लिए क्वॉलिफिकेशन पूरी न हो, तो परेशान होना लाजमी है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि आपकी क्वॉलिफिकेशन ज्यादा हो जाती है और आप एचआर मैनेजर की आंखों में खटकने लगते हैं। दरअसल, एचआर मैनेजर जहां कम क्वॉलिफिकेशन वाले कैंडिडेट्स को रिजेक्ट कर देते हैं, वहीं ओवर क्वॉलिफिकेशन वाले कैंडिडेट्स से भी परहेज करते हैं।
जॉब नहीं दे सकते
अमूमन कम पढ़े लोगों को ही जॉब मिलने में परेशानी होती है। पर स्थिति तब अजीब हो जाती है जब रिक्रूटर आपसे यह कह दे कि आपने कुछ अधिक ही पढ़ाई कर ली है। हम आपको जॉब नहीं दे सकते।
सैलरी ज्यादा देने में दिक्कत
एचआर मैनेजर का यह भी मानना होता है कि अगर वे ओवर क्वॉलिफाइड एंप्लाई को रिक्रूट करते हैं तो उन्हें उसको ज्यादा सैलरी देनी पड़ेगी।
जब कर दें रिजेक्ट
जब एचआर मैनेजर आपको ओवर क्वॉलिफाइड कहकर रिजेक्ट कर दे, तो आपको समझना होगा। बेहतर होगा कि उससे पूछें कि वह आपको रिजेक्ट क्यों कर रहे हैं?
पॉजिटिविटी पर करें फोकस
आपको बताना होगा कि आप बेहतर क्वॉलिफिकेशन होने की वजह से जॉब को बेहतर तरीके से हैंडल कर पाएंगे। और हां सैलरी पॉइंट को डिसकस करना न भूलें।
More Stories
CET 2025: उत्तर कुंजी जारी, 1 अगस्त तक दर्ज कर सकेंगे आपत्ति; प्रति सवाल लगेगा ₹250
चम्बा में 300 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू, युवाओं को मिलेगा सुनहरा मौका
इंटरव्यू में ऐसी हो आपकी बॉडी लैंग्वेज