
इंदौर
भाजपा महिला मोर्चा ने संभाग आयुक्त कार्यालय के बाहर लव जिहाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर कार्रवाई की मांग उठाई। मोर्चा की महिलाओं ने कादरी को पद से तत्काल हटाने और उसकी संपत्ति को राजसात करने की मांग प्रशासन के सामने रखी। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि अनवर कादरी ने लव जिहाद के आरोपियों को तीन लाख रुपये की फंडिंग की थी।
कादरी की प्रॉपर्टी राजसात करने की मांग
बता दें कि बाणगंगा थाने में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ लव जिहाद को बढ़ावा देने का मामला दर्ज है। अपराध कायम होने के बाद से वह फरार हो गया है। पुलिस ने उस पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया है। भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना है कि ऐसे जनप्रतिनिधियों को संरक्षण देना समाज और संविधान दोनों के खिलाफ है। प्रशासन से अनवर कादरी की प्रॉपर्टी राजसात करने की मांग की है।
More Stories
शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषकों को फसल ऋण दिये जाने की योजना को निरंतर रखे जाने का निर्णय
CM हेल्पलाइन में फर्जी शिकायतें दर्ज कराने पर दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, मैहर SP ने की सख्त कार्रवाई
रीवा एयरपोर्ट के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए शीघ्र बनायें प्रस्ताव : उप मुख्यमंत्री शुक्ल