इंदौर
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को पूरे जिले में अवकाश घोषित किया है। इसी के साथ रंगपंचमी पर 19 मार्च भी अवकाश घोषित किया गया है। अहिल्या उत्सव पर 22 अगस्त को आधा दिन का अवकाश रहेगा। वहीं दहशरे के दूसरे दिन 3 अक्टूबर को भी छुट्टी की घोषणा की गई है।
मकर संक्रांति पर सतना में स्थानीय अवकाश
सतना जिले में 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति (Makar Sankranti Holiday in Satna) के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा ने इस आदेश को जारी करते हुए कहा कि यह अवकाश जिले के स्थानीय प्रशासन के तहत आने वाले सरकारी कार्यालयों और स्कूलों पर लागू होगा। हालांकि, बैंकों और ट्रेजरी को इस आदेश से बाहर रखा गया है ताकि वित्तीय सेवाओं में किसी प्रकार की बाधा न आए।

More Stories
पथ विक्रेताओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने वितरित किए जायेंगे ऋण : मंत्री विजयवर्गीय
पदभार ग्रहण न करने वाले चिकित्सकों के विरूद्ध करें कार्रवाई : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
सीवर सफाई और कचरा संग्रहण के कार्य में लापरवाही न बरतें – ऊर्जा मंत्री तोमर