
कॅरियर की शुरुआत से अब तक मैंने खुद में कभी भी ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। मैं जैसी हूं, वैसी ही रहूंगी। फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने फिक्की लो में महिलाओं से रूबरू होते हुए यह बात कही। विद्या बालन ने इंदौर में फिक्की लो की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस(Womens Day) के उपलक्ष्य में हुए कार्यक्रम में शिरकत की। कहा, किसी की सोच बदलने की जिमेदारी हमारी नहीं है। अपनी लाइफ को स्वयं के अनुसार जीना आना चाहिए। जब तक महिलाओं को देखने और समझने की सोच नहीं बदलेगी, तब तक महिलाओं का शोषण होता रहेगा। अब हर किसी की सोच को हम बदल दें, यह जरूरी भी नहीं है। इसलिए हम वही करें, जो हम करना चाहते हैं। मन की इच्छा दबाने की बजाय उसे निखारने की तरफ ध्यान दें।
More Stories
आज से डबल धमाल: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17, दो-दो अमिताभ बच्चन का जलवा
टॉम क्रूज की बेटी सूरी की लेटेस्ट तस्वीरें वायरल, मां केटी संग दिखीं बेहद ग्लैमरस
शुभांगी अत्रे का स्टाइलिश अंदाज, 22 साल की बेटी संग लुक्स में दी टक्कर