July 12, 2025

जगदलपुर : शासकीय कन्या पाॅलीटेक्निक जगदलपुर में होगा 13 जुलाई तक प्रवेश

जगदलपुर : शासकीय कन्या पाॅलीटेक्निक जगदलपुर में होगा 13 जुलाई तक प्रवेश

जगदलपुर

बस्तर अंचल के विद्यार्थियों को पीपीटी परीक्षा से छूट प्रदान कर त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु पाॅलीटेक्निक संस्था में सीधे प्रवेश का अवसर देते हुए शासकीय कन्या पाॅलीटेक्निक जगदलपुर में संचालित पाठ्यक्रमों के रिक्त सीटों को तृतीय चरण की काउंसलिंग के माध्यम से भरा जाना है। इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया एवं आवेदन के तृतीय चरण की काउंसलिंग 10 जुलाई से 13 जुलाई 2025 तक होना है। आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल 13 जुलाई 2025 तक खुला रहेगा। इस हेतु
https://cgdteraipur.cgstate.gov.in/   एवं  https://cgdte.admissions.nic.in/   पोर्टल में  ऑनलाइन   आवेदन कर छात्राएं संस्था में सीधे प्रवेश का अवसर प्राप्त कर सकती हैं। इस हेतु संस्था में भी अभ्यर्थी सुविधा केन्द्र बनाया गया है, जिसमें उपस्थित होकर जानकारी ली जा सकती है।