August 17, 2025

जेम्स बॉन्ड की हसीना का बर्थडे सेलिब्रेशन, बिस्तर पर बॉयफ्रेंड संग फोटो वायरल

लॉस एंजिल्स

'जेम्स बॉन्ड फ्रेंचाइज' की फिल्म 'डाई अनदर डे' में अपने सांवले हुस्‍न से दुनिया को दीवाना बना देने वाली हैल बेरी आपको याद होंगी। हैली 59 साल की हो गई हैं। बुधवार 14 अगस्‍त को उनका जन्‍मदिन था। अमेरिकी एक्‍ट्रेस ने इंस्‍टाग्राम पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्‍वीरें शेयर की हैं। बॉन्‍ड की फिल्‍मों में बिकिनी पहन पानी से बाहर आकर दिल धड़काने वाली हैल की अदाएं यहां भी मदहोश करने वाली हैं।

तस्‍वीरों में समंदर है, नीला आसमान है, बिकिनी में हैल हैं और साथ हैं उनके बॉयफ्रेंड वैन हंट। इन तस्‍वीरों को देख फैंस कह रहे हैं कि लाइफ हो तो हैली बेरी जैसी हो। उम्र ने तो जैसे उनपर असर करना ही बंद कर दिया है।

बॉयफ्रेंड वैन हंट के साथ हैल बेरी
हैल अपना बर्थडे मनाने कहां गई थीं, इसकी जानकारी तो नहीं है। लेकिन उनहोंने जो तस्वीरें शेयर कीं, वह बेहद खूबसूरत हैं। गहरे समंदर के ऊपर बिकिनी में हैल कहीं खूबसूरत मुस्कान बिखेर रही हैं, तो कहीं वैन के साथ बिस्‍तर पर चिल्‍ल करती नजर आ रही हैं।

फैंस की नजरों में हैली की यह तस्‍वीर सबसे शानदार है। अपने पैरों से वाइन ग्लास पकड़ने की उनकी असाधारण क्षमता से बहुतों को जलन हो रही है। कुछ ने कहा है कि अब वो भी यह तरीका अपनाएंगे।

हैल बेरी का असली नाम, 'मिस वर्ल्‍ड' में मिला था छठा स्‍थान
हैल बेरी का जन्‍म 14 अगस्‍त 1966 को अमेरिका के क्‍लीवलैंड में हुआ था। उनका पूरा नाम हैल मारिया बेरी है। हैल एक्‍ट्रेस बनने से पहले सुपर मॉडल थीं। उन्‍होंने मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया और कई ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍टे में भी हिस्‍सा लिया। साल 1986 में वह 'मिस यूएसए' में फर्स्‍अ रनरअप रही थीं। इसके बाद 1986 की मिस वर्ल्ड कंपीटिशन में उन्‍होंने छठा स्थान हासिल किया था।

जीत चुकी हैं एमी अवॉर्ड और गोल्‍डन ग्‍लोब अवॉर्ड
साल 1991 में 'जंगल फीवर' से करियर की शुरुआत करने वाली हैल की पहली हिट फिल्‍म रोमांटिक कॉमेडी 'बूमरैंग' (1992) थी। इसमें वह एडी मर्फी के साथ नजर आई थीं। इसके बाद उन्‍हें 'द फ्लिंटस्टोन्स' (1994) और 'बुलवर्थ' (1998) से पॉपुलैरिटी मिली। हैल ने टीवी पर 'इंट्रोड्यूसिंग डोरोथी डैंड्रिज' (1999) से डेब्‍यू किया और इसके लिए उन्होंने प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीता।

ऑस्‍कर जीतने वाली पहली अश्‍वेत महिला हैं हैल बेरी
हैल बेरी साल 2000 के दशक में हॉलीवुड की सबसे महंगी एक्‍ट्रेस में से रही हैं। साल 2001 में रिलीज 'मॉन्स्टर्स बॉल' (2001) में एक विधवा की भूमिका के लिए उन्‍हें बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का ऑस्‍कर अवॉर्ड मिला। वह एकेडमी अवॉर्ड जीतने वालीं एकमात्र अफ्रीकी-अमेरिकी महिला और पहली अश्वेत महिला बनीं।

पिछली बार 'द यूनियन' और 'नेवर लेट गो' में आई थीं नजर
हैल को चाहने वाले 'एक्स-मेन' फ्रेंचाइज की चार फिल्मों में उन्‍हें स्टॉर्म की भूमिका के लिए याद रखते हैं। हैल को पिछली बार पर्दे पर 2024 में 'द यूनियन' और 'नेवर लेट गो' में देखा गया था।