July 11, 2025

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड को मैच के दूसरे दिन तीन झटके दिए, स्टोक्स, रूट-वोक्स को भेजा पवेलियन

लॉर्ड्स
इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में सात विकेट गंवा दिए। जो रूट ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड को मैच के दूसरे दिन तीन झटके दिए हैं। उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स (44) और जो रूट (104) को क्लीन बोल्ड किया और फिर क्रिस वोक्स को कैच आउट करवाया। जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स क्रीज पर मौजूद हैं।

हैट्रिक से चूके जसप्रीत बुमराह
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैट्रिक लेने से चूक गए हैं। बुमराह ने शतकवीर जो रूट को आउट किया और फिर क्रिस वोक्स को आउट करके लगातार गेंदों पर दो विकेट लिए। जो रूट 199 गेंद में 104 रन बनाए।

जसप्रीत बुमराह ने बेन स्टोक्स को किया आउट
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड करके दूसरे दिन भारत को पहली सफलता दिलाई। इंग्लैंड ने पहली पारी में पांच विकेट गंवा दिए हैं। बेन स्टोक्स 110 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हुए।