भोपाल
मध्यप्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड में नौकरी का सुनहरा मौका है. अगर आप भी निर्धारित मापदंड पूरा करते हैं, तो ऑफिस असिस्टेंट समेत अन्य पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इस वैकेंसी के बारे में पूरी डिटेल्स mponline.gov.in पर देखी जा सकती है. इस बात का ध्यान रखें कि 23 जनवरी 2025 से पहले इन पदों के लिए अप्लाई कर दें.
कितने पदों पर वैकेंसी
मध्यप्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड ने कुल 2573 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसमें कुछ वैकेंसी जनरेशन कंपनी ट्रांसमिशन कंपनी और पॉवर मैनेजमेंट कंपनी आदि के लिए है. कई रिपोर्ट में बताया गया है कि इन कंपनियों में ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्तियां निकली हैं. इसके तहत कार्यालय सहायक श्रेणी 3, लाइन परिचालक, सुरक्षा उप निरीक्षक, सीनियर इंजीनियर मैकेनिकल, सीनियर इंजीनियर सिविल आदि के पदों पर नियुक्तियां होनी हैं. इसके अलावा टेक्निशियन, रेडियोग्राफर, ईजीसी टेक्निशियन, अग्निशमक आदि पदों पर भी नौकरियां हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
मध्यप्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड में निकली इन भर्तियों के लिए सामान्य योग्यता 12वीं पास रखी गई है मतलब इंटरमीडिएट परीक्षा पास अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन कुछ पदों के लिए उससे संबंधित योग्यता मांगी गई है. अगर आपके पास संबंधित विषय में डिग्री डिप्लोमा है, तो ही आवेदन कर सकते हैं. अलावा अभ्यर्थी की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आवेदन mponline.gov.in के माध्यम से की जा सकती है.
सेलेक्शन और सैलेरी
मध्यप्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड इन पदों के लिए ऑनलाइन टेस्ट कराएगा. इसके बाद फिजिकल टेस्ट भी होगा, जिसके आधार पर फाइनल सेलेक्शन होगा. सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 19500 से लेकर 42700 तक की सैलेरी मिलेगी.

More Stories
BSSC 2nd Inter Level Vacancy: बिहार इंटर लेवल भर्ती में पदों की संख्या बढ़ी, आवेदन की अंतिम तारीख भी आगे बढ़ी
RRB Group D Vacancy 2025: 22,000 नई भर्तियों से अभ्यर्थी क्यों निराश? जानिए 10वीं पास या ITI योग्यता
IIT मद्रास का नया नियम: अब 5 साल तक डिग्री के लिए नहीं करना होगा इंतजार