August 2, 2025

करुण नायर की फिफ्टी के सहारे भारत 204/6 तक पहुंचा, ओवल टेस्ट का पहला दिन समाप्त

ओवल

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर है. इस मुकाबले में पहले दिन (31 जुलाई) का खेल समाप्त हो चुका है. पहले दिन स्टम्प तक भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 204 रन बनाए. करुण नायर 52 और वॉशिंगटन सुंदर 19 रन पर नाबाद हैं. बारिश के चलते पहले दिन सिर्फ 64 ओवर्स का खेल हुआ.

करुण नायर ने 98 गेंदों का सामना किया है और सात चौके लगाए हैं. वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने 45 गेंदों की पारी में 2 चौके जड़े हैं. यह मुकाबला शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए काफी अहम है. भारतीय टीम तभी सीरीज बराबर कर पाएगी, जब वो ये मुकाबला जीतेगी. अगर ये मैच ड्रॉ रहा या इंग्लैंड ने जीत हासिल की तो भारतीय टीम सीरीज गंवा देगी.

भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और उसने मैच के चौथे ही ओवर में यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया. यशस्वी 2 रन बनाकर गस एटकिंसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. फिर भारत को दूसरा झटका 38 रनों के स्कोर पर लग गया जब केएल राहुल को क्रिस वोक्स ने बोल्ड कर दिया. राहुल सिर्फ 14 रन बना पाए. राहुल के आउट होने के बाद शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पारी को संभाला. दोनों ने लंच तक भारत को कोई और नुकसान नहीं होने दिया.

लंच के बाद का खेल बारिश एवं गीली आउटफील्ड के चलते काफी देरी से शुरू हुआ. जब खेल शुरू हुआ तो भारतीय टीम को जल्द ही तीसरा झटका लग गया. कप्तान शुभमन गिल 21 रनों के निजी स्कोर पर रनआउट हुए. गिल के आउट होने के समय स्कोर तीन विकेट पर 83 रन था. शुभमन के आउट होने के कुछ मिनट बाद ही फिर बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा. दूसरे सेशन में महज 6 ओवर्स का खेल हुआ.

तीसरे सेशन में साई सुदर्शन का विकेट भारत ने सबसे पहले गंवाया, जो 38 रनों के निजी स्कोर पर जोश टंग का शिकार बने. फिर जोश टंग ने रवींद्र जडेजा (9 रन) को सस्ते में आउट कर दिया. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी 19 रन बनाकर गस एटकिंसन का शिकार बन गए. यहां से करुण नायर और वॉशिंगटन सुंदर ने 51 रनों की नाबाद साझेदारी करके पहले दिन के खेल में भारत को कोई और नुकसान नहीं होने दिया.

शुभमन गिल की बड़ी गलती, विकेट गया मुफ्त में; गंभीर बोले– यह ब्लंडर था!

 इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी. भारतीय टीम की पहली परी में शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 83 रनों के स्कोर तक अपने तीन विकेट खो दिए.

सबसे पहले सलामी यशस्वी जायसवाल 2 रन बनाकर तेज गेंदबाज गस एटकिंसन का शिकार बने. इसके बाद इन फॉर्म बल्लेबाज केएल राहुल को क्रिस वोक्स ने बोल्ड कर दिया. केएल राहुल 14 रन ही बना पाए. भारतीय कप्तान शुभमन गिल से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए.

शुभमन गिल 1 रन लेने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. गिल एक ऐसे रन के लिए दौड़ पड़े, जो निश्चित रूप से वहां था ही नहीं. उन्होंने पारी के 28वें ओवर में गस एटकिंसन की दूसरी गेंद को शॉर्ट कवर की ओर डिफेंड किया. बॉल गस एटकिंसन से ज्यादा दूर नहीं थी. एटकिंसन तेजी से बाईं ओर गए और गेंद को हाथों में लेकर स्ट्राइकर एंड पर मारा. एटकिंसन का निशाना इतना सटीक था कि शुभमन क्रीज से काफी दूर रह गए.

गौतम गंभीर हुए खफा
साथी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अपने कप्तान को रोकने की कोशिश की, लेकिन शुभम गिल पूरी तरह से गलत आकलन कर बैठे. हालांकि साई सुदर्शन ने भी एक कदम आगे बढ़ाया, लेकिन रन आउट में पूरा दोष कप्तान का ही था. डग आउट में मौजूद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी शुभमन गिल से काफी खफा नजर आए.

शुभमन गिल ने 35 गेंदों पर 21 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे. यह दूसरी बार है जब शुभमन गिल टेस्ट मैचों में रन आउट हुए हैं. पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में भी शुभमन रन आउट हुए थे. शुभमन गिल के पास बड़ी पारी खेलने का बेहतरीन मौका था, लेकिन उन्होंने एक तरह से इंग्लिश टीम को अपना विकेट गिफ्ट कर दिया.