नई दिल्ली
लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को पश्चिम एशिया क्षेत्र में गैस पाइपलाइन परियोजना एक बड़ा ऑर्डर मिला है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि इस ऑर्डर के तहत दो नई पाइपलाइन के इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) के साथ-साथ मौजूदा पाइपलाइन गलियारे के समानांतर संबंधित कार्य शामिल हैं।
इसमें कहा गया कि प्रमुख तटवर्ती गैस पाइपलाइन परियोजना को कंपनी के हाइड्रोकार्बन खंड एलएंडटी एनर्जी हाइड्रोकार्बन- एलटीईएच द्वारा प्राप्त किया गया है।
एलएंडटी के पूर्णकालिक निदेशक और वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष (ऊर्जा) सुब्रमण्यम शर्मा ने कहा, ''यह अबतक हमें प्रदान की गई सबसे बड़ी अंतर्देशीय पाइपलाइन ईपीसी परियोजना है और हम इस रणनीतिक परियोजना में अपनी विशेषज्ञता लाने के लिए उत्साहित हैं।''
कंपनी ने परियोजना का कोई वित्तीय विवरण नहीं दिया। कंपनी के वर्गीकरण के अनुसार, 5,000 करोड़ रुपये से 10,000 करोड़ रुपये के ठेके को बड़े ठेके में गिना जाता है।

More Stories
1 नवंबर से बैंक अकाउंट में 4 नॉमिनी का विकल्प, जानें आसान प्रोसेस और जरूरी जानकारी
सरकार की नई योजना से बदल जाएगा आपका पैसा संभालने का तरीका!
जीएसटी 2.0 के बाद गाड़ियों की बिक्री दोगुनी, Maruti Suzuki ने 4.5 लाख कारें बेचकर तोड़ा रिकॉर्ड