
नई दिल्ली
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में ऑफिसर की नौकरी हासिल करने का अच्छा मौका है। लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेट ऑफ इंडिया (LIC) ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) जनरलिस्ट, असिस्टेंट इंजीनियर (AE) और असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर AAO स्पेशलिस्ट पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एलआईसी आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से 800 से ज्यादा खाली पदों को भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हो चुकी है, जो 8 सितंबर 2025 तक चलेगी। अगर आप एलआईसी में ऑफिसर की नौकरी पाना चाहते हैं और ग्रेजुएट हैं तो इस मौके को हाथ से न जाने दें।'
यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
असिस्टेंट इंजीनियर |
81 पद |
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) स्पेशलिस्ट |
410 पद |
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) जनरलिस्ट |
350 पद |
कुल खाली पदों की संख्या |
841 पद |
कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री, बी.ई./बी.टेक. और लॉ में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की उम्र 8 सितंबर 2025 को कम से कम 21 साल और अधिकतम 30/32 साल तक ही होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवदेन से पहले शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग उम्मीदवारों को 85 रुपये + ट्रांजेक्शन चार्ज + जीएसटी देनी होगी। इसके अलावा अन्य सभी उम्मीदवारों को ट्रांजेक्शन चार्ज + जीएसटी के साथ 700 रुपये फीस जमा करनी होगी।
LIC में कैसे मिलेगी नौकरी?
इस भर्ती अभियान में एलआईसी में नौकरी चाहिए तो तीन लेवल एग्जाम क्लिकर करने होंगे, जिसमें प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू राउंड होगा। उसके बाद भर्ती से पहले मेडिकल टेस्ट होगा। प्रीलिम्स 3 अक्टूबर और मेन्स 8 नवंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। प्रीलिम्स एग्जाम (चरण-I) में प्राप्त अंकों को चयन हेतु अंतिम मेरिट सूची तैयार करने में नहीं जोड़ा जाएगा।
केवल मेन्स में प्राप्त नंबरों के आधार पर इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्टिंग के लिए माना जाएगा। मेन्स और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों को उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अधिक संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार एलआईसी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
More Stories
कॅरियर की अपार संभावनाएं हैं चिप डिजाइनिंग में
बारहवीं के बाद सीखें AI: ये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और संस्थान बनायेंगे आपका भविष्य
पीएम इंटर्नशिप: जल्द ही खुलेंगे आवेदन, जानें कितना मिलेगा स्टाइपेंड