
इंदौर
मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने रक्षाबंधन के मौके पर लव जिहाद फंडिंग मामले के भगोड़े अनवर कादरी को कठोरतम सजा देने की मांग की। उषा ठाकुर ने कहा, “अनवर कादरी जैसे अपराधियों को सख्त से सख्त दंड मिलना चाहिए”। उन्होंने भोपाल के यासीन मछली का भी जिक्र किया, जिस पर 450 बेटियों के बलात्कार का आरोप है।
सजा भी शरीयत के हिसाब से तय
कहा- जो लोग भारतीय संविधान में आस्था नहीं रखते और शरीयत के मुताबिक जीना चाहते हैं, उनकी सजा भी शरीयत के हिसाब से तय होनी चाहिए। “जैसे बलात्कारी का हाथ, आंखें और प्रजनन अंग काट देना और उसे जीवनभर तड़पने के लिए सड़कों पर छोड़ देना।”
साड़ी के बदले तलवार, रिवॉल्वर या बंदूक की मांग करो
रक्षाबंधन पर मातृशक्ति को आत्मरक्षा के लिए तैयार रहने का संदेश देते हुए ठाकुर ने कहा, “जहां भी जाती हूं, बहनों से कहती हूं कि साड़ी के बजाय भाइयों से तलवार, रिवॉल्वर या 12 बोर की बंदूक की मांग करो। ऐसा व्यक्तित्व विकसित करो कि भाई और पिता को चिंता न करनी पड़े, हम खुद अपनी रक्षा करने में सक्षम हों और किसी के लालच में न पड़ें।”
More Stories
हम हार गए… अब कांग्रेस पर प्रहार करो” — नरोत्तम मिश्रा की कार्यकर्ताओं को खुली नसीहत
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने शुरू किया एम्प्लॉई ऑफ द मंथ पुरस्कार, उपभोक्ताओं को मिलेंगी त्वरित और बेहतर सेवाएं
किसानों को बड़ी सौगात: पीएम फसल बीमा योजना की पहली किस्त में 3200 करोड़ रुपये जारी