
नई दिल्ली
आईपीएल 2024 के आगामी सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने बड़ा कदम उठाया है। केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम में एक बड़ा बदवाव हुआ है। ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट क्रिकेट में गाबा का घमंड तोड़ने वाले वेस्टइंडीज के गेंदबाज शमर जोसेफ को टीम में शामिल किया। वहीं, इंग्लैंड के मार्क वुड को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने शमर को किया शामिल
आईपीएल की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, लखनऊ सुपर जायंट्स ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को इंग्लैंड के मार्क वुड से रिप्लेस किया है। जोसेफ को 3 करोड़ देकर टीम में शामिल किया गया है। वह पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। मार्क वुड ने आईपीएल में अब तक 5 मैच खेले हैं। जिसमें 11 विकेट झटके हैं।
शमर जोसेफ ने टेस्ट में कहर बरपाया था
24 वर्षीय गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू मैच में धमाल मचा दिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली बॉल पर स्टीव स्मिथ को आउट किया। पहली पारी में पांच विकेट लिए। शमर जोसेफ ने गाबा में पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान दूसरी पारी में 68 रन देकर 7 विकेट चटकाएं। जिसमें वेस्टइंडीज ने 8 रन से जीत दर्ज की थी। यह ऑस्ट्रेलिया की पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले में पहली हार थी। जोसेफ के नाम दो टेस्ट मैचों में 13 विकेट है।
More Stories
IND vs AUS: जीत ही एक रास्ता! कोहली-रोहित के सामने सीरीज बचाने की चुनौती
कोहली और रोहित की जोड़ी पर गावस्कर का बड़ा दावा, फैंस रह जाएंगे दंग!
रोहित शर्मा की ट्रेनिंग का एक्सक्लूसिव शॉट्स, विराट कोहली रह गए दूर!