
ग्वालियर
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. पोहरी रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज का स्लैब अचानक गिर गया. हादसे के समय पुल पर निर्माण कार्य चल रहा था और मजदूर रात के समय भी काम में जुटे हुए थे. बताया जा रहा है कि जल्दबाजी में बिना पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों के स्लैब डाला जा रहा था, जो अचानक नीचे गिर गया.
इस दुर्घटना में काम कर रहे छह मजदूर स्लैब की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल सभी मजदूरों का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. स्थानीय प्रशासन और निर्माण एजेंसी पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. फिलहाल मौके पर निर्माण कार्य रोक दिया गया है और मामले की जांच जारी है.
More Stories
साध्वी प्रज्ञा का बयान- आतंकवाद का रंग हरा होता, मुसलमान आतंकवाद होता है, ये निश्चित है
DNA रिपोर्ट ने उगला सच! महिला बोली- सचिन ही है बेटे का पिता, रघुवंशी परिवार में मचा हड़कंप
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का बड़ा दावा- ‘भोपाल गैस त्रासदी’ के जले कचरे से नहीं होगा ‘कैंसर’