
नई दिल्ली
शराब नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 28 फरवरी तक बढ़ा दी है।
बता दें कि, शराब घोटाले मामले को लेकर कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी थी। जिसके बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 28 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीस सिसोदिया को तीन दिन के लिए अंतरिम जमानत दी थी। सिसोदिया ने 12 से 16 फरवरी तक अपनी भतीजी के शादी में शामिल होने के लिए कोर्ट से जमानत मांगी थी। अदालत ने उन्हें पांच के बजाए तीन की जमानत दी थी।
More Stories
सिक्कों का समंदर, भावनाओं की उमंग: ₹40 हजार लेकर स्कूटी खरीदने आए किसान, शोरूम मालिक भी भावुक
उप मुख्यमंत्री साव ने मंत्री केदार कश्यप और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के साथ राज्योत्सव व प्रधानमंत्री के नवा रायपुर प्रवास की तैयारियों की समीक्षा की
मधुमक्खियों के हमले से बचते हुए तालाब में कूदे पिता-पुत्र, दोनों की डूबने से मौत