
नई दिल्ली
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 का मैच 8 अफगानिस्तान वर्सेस इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। मैच लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम पर खेला जा रहा है। 9 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 37/3 है। हशमतुल्लाह शाहिदी 0 और इब्राहिम जादरान 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।
9 ओवर में स्कोर 37/3
अफगानिस्तान ने 9वें ओवर में 3 रन बनाए।
मौजूदा रनरेट: 4.11 रन प्रति ओवर
बैटर: हशमतुल्लाह शाहिदी 0(1), इब्राहिम जादरान 20 (25)
बॉलर: जोफ्रा आर्चर 5-21-3
रहमत शाह कैच आउट
जोफ्रा आर्चर की गेंद पर रहमत शाह ने अपना विकेट गंवा दिया है। आदिल रशीद ने कैच लपका और इस तरह से अफगानिस्तान ने तीसरा विकेट गंवा दिया है।
More Stories
U17 वर्ल्ड चैम्पियनशिप: भारतीय रेसलर गोल्ड मेडल की दौड़ में बना बढ़त
भारत आएंगे फुटबॉल लीजेंड मेसी, मुंबई में 14 दिसंबर को होगा खास इवेंट
बुमराह को पीछे छोड़ सिराज छाए, बने नंबर-1 एशियाई गेंदबाज