
मऊगंज
जिले के मऊगंज-बनारस मार्ग में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में दो श्रद्धालु की मौत हो गई है। वहीं 30 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हुए है। स्थानीय लोगों ने घटना देख शोर मचाया। इसके बाद पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को सूचना दी गई। जानकारी के बाद भारी संख्या में क्षेत्रीय नेता व पुलिस ने मिलकर घायलों को एंबुलेंस की मदद से हनुमना अस्पताल भेजवाया।
वहां मामूली घायलों को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया है। जबकि 20 गंभीर घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया गया है। बाल-बाल बचे लोगों को वापस घर भेजवाने के लिए पुलिस ने व्यवस्था बना दी है। ये दुर्घटना शाहपुर थाना अंतर्गत खटखरी हाईवे में सोमवार की सुबह 5 बजे हुई है।
ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खरवा गांव के है भक्त
शाहपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक पटेल ने बताया कि शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत खरवा गांव के 40 श्रद्धालु बस बुककर बनारस जा रहे थे। उनको काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार को मेले में शामिल होना था। वह गंगा नदी में स्नान कर भोले के दर्शन करने वाले थे। बस रीवा के रास्ते मऊगंज, फिर खटखरी पहुंची। तभी चालक बस को रोककर पंचर बनवाने लगा।
तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ठोंका
प्रत्यक्षदशिर्यों का कहना कि नेशनल हाईवे 135 के किनारे चालक बस को खड़ेकर पंचर बनवा रहा था। उस वक्त कई श्रद्धालु बस के अंदर सो रहे थे। जबकि कुछ लोग बस से उतरकर चाय पीने लगे। तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक आया। जिसने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के समय तेज धमाका हुआ। इसके बाद बस पलट गई। बाहर खड़े अन्य श्रद्धालु दौड़े। उन्होंने शोर मचाया। तब गांव वाले आए।
More Stories
चूहा कांड’ के बाद 75 साल पुराने एमवायएच अस्पताल का होगा आधुनिकीकरण, 1700 नए बेड तैयार
उज्जैन में पाड टैक्सी का आगमन: 1900 करोड़ रुपये में शहर का ट्रैफिक सिस्टम होगा नया
भोपाल में छठ पूजा के लिए प्री-बुकिंग शुरू, 50 स्थानों पर होगा सामूहिक आयोजन