
चंडीगढ़
मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पटियाला की +1 मेडिकल की छात्रा वृंदा मित्तल ने 3 से 7 सितंबर तक इटावा (उत्तर प्रदेश) में आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लिया और अंडर-17 बालिका वर्ग में अंडर-63 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। उन्हेें यह पदक रियो ओलंपिक 2016 के स्वर्ण पदक विजेता मुख्य अतिथि अहमद अबुघोष ने प्रदान किया। वृंदा का कोच हरप्रीत सिंह और कोच राकेश कुमार ने मार्गदर्शन किया।
More Stories
शुभमन गिल की जगह टीम में उतरा यह क्रिकेटर, एडिलेड वनडे में पहनी गिल की जर्सी!
एशियाई युवा खेल: रंजना ने पैदल चाल स्पर्धा में रजत पदक जीता
इंटरनेशनल पोलो कप की ट्रॉफी का अनावरण