
नई दिल्ली
दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों की जेब अब ज्यादा ढीली होगी। दरअसल दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सोमवार से टिकट के दाम बढ़ा दिए हैं। यह बढ़ोतरी 1 रुपये से 4 रुपये के बीच होगी। वहीं एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किराये में 5 रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस बात की जानकारी DMRC ने X पर अपने अकाउंट से पोस्ट करके दी है। इसके बाद से मेट्रो का सबसे कम किराया 10 रुपये से बढ़कर 11 रुपये हो जाएगा और लंबी दूरी के लिए अब 64 रुपये खर्च करने होंगे। सोशल मीडिया पर लोग इस बढ़ोतरी की आलोचना कर रहे हैं। हालांकि कुछ तरीके हैं जिन्हें अपना कर आप न सिर्फ कम किराए में मेट्रो में सफर कर सकते हैं, बल्कि एक बार के लिए सफर को मुफ्त में भी एंजॉय कर सकते हैं। चलिए इनके बारे में डिटेल में जानते हैं।
Rapido करवा रहा मेट्रो का मुफ्त सफर
अगर आप मेट्रो में मुफ्त में सफर करना चाहते हैं, तो आप Rapido ऐप का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए पहले आपको अपने फोन में Rapido ऐप को डाउनलोड करना होगा और उसमें लॉग इन करने के बाद आपको Book Metro Ticket के नाम से एक ऑप्शन दिख जाएगा। इसके बाद उन दो मेट्रो स्टेशन को चुनना होगा जहां से आप मेट्रो लेंगे और जहां उतरेंगे। मेट्रो स्टेशन चुनने के बाद METRO नाम का एक डिस्काउंट कूपन अपने आप अप्लाई हो जाएगा और आपका किराया 0 रुपये रह जाएगा। इस तरह से एक बार आप Rapido ऐप की मदद से मुफ्त में मेट्रो में सफर कर सकते हैं।
Uber दे रहा 10% डिस्काउंट
जिस तरह से फिलहाल Rapido मुफ्त में मेट्रो का सफर ऑफर कर रहा है, उसी तरह कुछ समय पहले Uber भी मुफ्त में मेट्रो टिकट ऑफर कर रहा था। हालांकि Uber पर यह ऑफर फिलहाल खत्म हो चुका है। हालांकि आप चाहें, तो Uber से मेट्रो टिकट बुक करवा कर किराये में 10% की छूट पा सकते हैं। इसके लिए आपको Uber की ऐप पर जाकर मेट्रो स्टेशन चुनने होंगे। इसके बाद किराये में खुद-ब-खुद 10% का डिस्काउंट अप्लाई हो जाएगा। बता दें कि यह डिस्काउंट ज्यादा से ज्यादा 10 रुपये तक मिलेगा। ऐसे में मेट्रो के किराए में हुई 1 से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी को आप इस डिस्काउंट के जरिए अपने लिए खत्म कर सकते हैं।
WhatsApp से मेट्रो टिकट
बता दें कि पिछले कुछ समय से अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर DMRC ने मेट्रो टिकट को बुक कराना संभव बनाया है। यही वजह कि अब आप चाहें, तो WhatsApp से आसानी से मेट्रो का टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको 9650855800 पर WhatsApp मैसेज करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक के बाद एक ऑप्शन आते जाएंगे और अपनी यात्रा के अनुसार उन्हें चुन कर आप आसानी से WhatsApp पर मेट्रो टिकट बुक करवा पाएंगे। WhatsApp पर टिकट बुक करवाने के बाद आपको QR Code की शक्ल में टिकट प्राप्त होंगी। इसे मेट्रो के गेट पर स्कैन कर आप आसानी से यात्रा कर सकेंगे।
More Stories
सूरजपुर: गणेश चतुर्थी की छुट्टी रद्द, कलेक्टर ने जारी किया नया स्थानीय अवकाश
EOW की कार्रवाई को चैतन्य बघेल ने बताया गलत, हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की
सीएम योगी ने रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ किया, बोले- हर युवा को मिलेगी नौकरी की गारंटी