
सिंगरौली
हजारों की संख्या में माताएं बहने हुई शामिल उक्त रक्षाबंधन को भव्य बनाने में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़कर लिया भाग , बहनों ने विधायक को बांधी राखी माथे में तिलक लगाकर उनके लंबी आयु का वरदान मांगा वहीं उपरोक्त अवसर पर विधायक के द्वारा माताओं बहनों को उपहार स्वरूप हेल्मेट के साथ टिफीन बाँटा और उन्होंने कहा की बहनो के सुरक्षा की जिम्मेदारी भी एक भाई की होती है बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर उपस्थित बहनों को हेल्मेट प्रदान किया और हर घर परिवार के लोगों को सुरक्षा बरतने को कहा इस प्रकार से सामुहिक रूप से रक्षाबंधन का पर्व भव्य रूप में मनाने को लेकर उपस्थित लोगो ने जमकर सराहना की !
More Stories
जनजातीय संग्रहालय में संभावना में नृत्य गायन एवं वादन प्रस्तुति हुई
इंदौर की दो छात्राओं का कमाल, 11 औषधियों के धूपन से वायु प्रदूषण के असर होंगे कम
कूनो के दो चीते मानपुर में मचाने लगे धमाल, कुत्ते संग पीछे-पीछे दौड़े ग्रामीण