
सरकारी टीचर बनने की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश में 10758 पदों पर सरकारी टीचर की भर्तियां निकली हैं. इसके लिए मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB)ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 2025 के नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इन पदों के लिए आवेदन की शुरुआत 28 जनवरी यानि कल से की जाएगी. अभ्यर्थी एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश में सरकारी टीचर भर्ती के लिए निकली वैकेंसी में माध्यमिक और प्रायमरी टीचर के पद शामिल हैं. माध्यमिक शिक्षकों के लिए सब्जेक्ट वाइज भर्तियां होनी हैं. ऐसे में आवेदन करने वाले उम्मीवारों के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा दो वर्षीय बैचलर एजुकेशन की डिग्री भी होनी चाहिए. इसी तरह स्पोर्ट्स टीचर के लिए उम्मीदवारों के पास फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.एमपी खेल पात्रता परीक्षा 2023 में पास हुए उम्मीदवार भी स्पोर्ट्स टीचर के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा म्युजिक टीचर्स की भी वैकेंसी निकली है. इसके लिए आवेदक के पास म्युजिक टीचर (गायन एवं वादन) में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. साथ ही माध्यमिक शिक्षक संगीत गायन वादन पात्रता परीक्षा 2023 में पास उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Teacher Vacancy 2025: प्राइमरी टीचर की भर्तियां
मध्य प्रदेश में प्राइमरी टीचर की भी वैकेंसी निकली है यहां के प्राइमरी स्कूलों में स्पोर्ट्स टीचर,म्युजिक टीचर,डांस टीचर रखे जाएंगे. स्पोर्ट्स टीचर के लिए उम्मीदवार के पास फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसी तरह म्युजिक टीचर (गायन और वाद्य)के लिए म्युजिक में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. इसी तरह डांस टीचर के लिए अभ्यर्थी के पास डांस में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए.
Teacher Vacancy Age limit: क्या होगी एज लिमिट
मध्य प्रदेश में निकली टीचर वैकेंसी के लिए आवेदन करने वालों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को आयुसीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
Teacher Bharti Selection Process: कैसे होगा सिलेक्शन?
मध्यप्रदेश में टीचर्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगी. इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी.पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. मध्य प्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा बालाघाट, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सीधी और उज्जैन समेत कुल 13 शहरों में आयोजित की जाएगी.इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 25300 से 32800 रुपए प्रतिमाह की सैलरी मिलेगी.
More Stories
मेकअप आर्टिस्ट बनकर करियर को दें नया लुक
CUET UG 2025 का घोषित हुआ रिजल्ट, इस Direct Link पर एक क्लिक में देखें स्कोरकार्ड
IBPS ने 310 पदों पर निकाली भर्ती, वेतन 85 हजार तक, जानें डिटेल