October 28, 2025

MP Police Bharti 2025: सब-इंस्पेक्टर और सूबेदार के 500 पदों के लिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

भोपाल
 मध्यप्रदेश पुलिस विभाग ने युवाओं के लिए बड़ी भर्ती का ऐलान किया है। विभाग की ओर से सब-इंस्पेक्टर और सूबेदार के कुल 500 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें 472 पद सब-इंस्पेक्टर और 28 पद सूबेदार के शामिल हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि – 30 अक्टूबर 2025

इच्छुक उम्मीदवार 30 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन माध्यम से esb.mp.gov.in
 वेबसाइट पर पूरी होगी।

करेक्शन विंडो – 3 नवंबर 2025 तक खुली रहेगी

यदि आवेदन में कोई गलती हो जाती है तो उम्मीदवार 3 नवंबर 2025 तक सुधार कर सकेंगे। अंतिम तारीख के बाद आवेदन लिंक बंद कर दिया जाएगा।

 पात्रता मानदंड

उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है।

कंप्यूटर डिप्लोमा आवश्यक है।

सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष रखी गई है।

 आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग: ₹560

आरक्षित वर्ग: ₹310

महत्वपूर्ण सुझाव:

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें, ताकि किसी तकनीकी समस्या से बचा जा सके।