दंतेवाड़ा
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के बीच नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के धुर नक्सल प्रभावित अरनपुर के पंचायत प्रत्याशी जोगा बारसा की हत्या कर दी है। पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात सात से आठ की संख्या में नक्सली जोगा के सरपंच पारा स्थित घर में पहुंचे।
परिजन करते रहे छोड़ने की विनती
नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से वार कर घर का दरवाजा तोड़ा और अंदर घुस गए। इसके बाद धारदार हथियार से वार कर जोगा की निर्ममता से हत्या कर दी। परिजन बीच-बचाव करते हुए जोगा बरसा को छोड़ने की विनती करते रहे, लेकिन नक्सलियों ने एक भी नहीं सुनी।
बताया जा रहा है कि नक्सली अपनी पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर कपड़े बांधे हुए थे। ग्रामीणों ने बताया कि जोगा की पत्नी अरनपुर की सरपंच रह चुकी हैं और इस बार जोगा चुनावी मैदान में थे।

More Stories
राज्योत्सव 2025: मेला स्थल में बनेगा PMO कार्यालय, पीएम मोदी लंच करेंगे वहीं
दिल्ली एयरपोर्ट पर हड़कंप: विमान के पास खड़ी एयर इंडिया की बस में लगी भीषण आग, मचा अफरा-तफरी
अयोध्या राम मंदिर जाने का प्लान है? इस दिन बंद रहेंगे दर्शन, जानिए वजह