
बिहार में नई भर्ती के फॉर्म निकल गए हैं। बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग ने न्याय मित्र ग्राम कचहरी सचिव के 2400 से अधिक पदों पर भर्ती निकाल दी है। इस भर्ती के लिए 1 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 15 फरवरी 2025 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इस दौरान उम्मीदवारों को पंचायती राज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट gp.bihar.gov.in पर जाना होगा। लास्ट डेट नजदीक है, ऐसे में अभ्यर्थी बिना देरी के तुरंत आवेदन फॉर्म भर दें।
बिहार ग्राम कचहरी न्यायमित्र सरकारी नौकरी की यह भर्ती विभिन्न ग्राम कचहरियों और उसकी न्यायपीठ को सहायता देने के लिए है। वैकेंसी डिटेल्स के साथ भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन लिंक अभ्यर्थी नीचे टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
पद का नाम वैकेंसी नोटिफिकेशन
ग्राम कचहरी न्याय मित्र 2436 Bihar Nyaya Mitra Recruitment 2025 Notification PDF
योग्यता
बिहार न्याय मित्र की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से विधि यानी लॉ (LLB) की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों का बिहार राज्य के संबंधित जिले का निवासी होना भी जरूरी है। उम्मीदवारों की उम्र की बात करें तो अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष और अधिकतम उम्र 65 वर्ष होनी चाहिए। आवेदकों की उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क
सैलरी- इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 7000 रुपये वेतन मिलेगा।
चयन प्रक्रिया- यह भर्ती संविदा के आधार पर की जा रही है। जिसमें उम्मीदवारों का चयन मेधा अंकों के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट एलएलबी के अंकों के आधार पर बनाई जाएगी।
आवेदन शुल्क- पंचायती राज विभाग की इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा। यानी अभ्यर्थी इसमें निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान यह आश्वस्त होना जरूरी है कि जिस पंचायत से वह आवेदन कर रहे हैं, उस पंचायत में रिक्ति है या नहीं। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को पंचायती राज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।
More Stories
बड़े काम के हैं शॉर्ट-टर्म कम्प्यूटर कोर्सेज
जॉब पाना चाहते हैं तो अपनाएं ये असरदार टिप्स
चमक रहा इवेंट मैनेजमेंट, उभर रहे नए रोजगार