
भोपाल
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान एवं कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की गतिविधियों को दर्शाती हुई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी मे स्वच्छ भारत अभियान के प्रारम्भ से अब तक जिले में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रयासों को परिलक्षित किया गया। मंत्री श्री चौहान ने कहा की इस पखवाड़े के दौरान किए गए कार्यों को एक जन भागीदारी का रूप देकर सतत किया जाए।
कलेक्टर डॉ. बेडेकर ने बताया कि जिले मे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में 500 स्वच्छता लक्षित इकाईयों का निर्धारण कर उनके आस पास सफाई कर सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है। जनपद सीईओ श्रीमती माया बारिया ने प्रदर्शनी के उद्देश्य को उल्लेखित करते हुए जिले मे ठोस अपशिष्ट निवारण एवं प्रबंधन के लिए किये गये प्रयासो को बताया। प्रदर्शनी अवलोकन के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री प्रखर सिंह एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
उपार्जन केन्द्रों पर पारदर्शिता अनिवार्य, किसानों के हितों से नही होगा समझौता : खाद्य मंत्री राजपूत
लाड़ली बहना योजना में गड़बड़ी: आवेदन प्रक्रिया बंद होने के बाद भी जुड़े 42 हजार नाम
भोपाल मेट्रो पर सुरक्षा कड़ी: स्टेशनों और ट्रेनों पर तैनात होगी स्पेशल ऑर्म्ड फोर्स