
इटारसी
राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर सोमवार दोपहर पथरौटा पुलिया के पास अनियंत्रित होकर एक यात्री बस पलट गई। हादसे में बस सवार एक महिला यात्री समेत दो लोगों की मौत की खबर है।
सूचना मिलते ही एंबुलेंस एवं पथरौटा पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद राहत बचाव का कार्य शुरू किया गया। बस में फंसे स्कूली बच्चों एवं अन्य यात्रियों को बाहर निकाला गया। सूचना पर एसडीएम टी प्रतीक राव, एसडीओपी वीरेंद्र मिश्रा समेत सारे अधिकारी सरकारी अस्पताल पहुंचे।
ड्राइवर की लापरवाही, हो गया फरार
इटारसी से ऑर्डनेंस फैक्ट्री परिसर के लिए चलने वाली छत्रपाल पहलवान ढाबा कंपनी की बस क्रमांक एमपी 39, जेडजी 4118 चालक की लापरवाही से पलट गई। बस में इटारसी आने वाले कई यात्री सवार थे, जिनमें से दो लोगों की मौत हुई है, अन्य यात्रियों को भी चोट पहुंची है। पुलिस के अनुसार बस चालक हादसे के बाद भाग गया है।
हादसे में इन लोगों को ज्यादा चोटें
- गोकल पुरी (78) निवासी, नर्मदापुरम
- शाजरा खातून निवासी, ऑर्डनेंस फैक्ट्री
- रीना धुर्वे (35) निवासी, इटारसी
- इठल आदिवासी (40) निवासी, ऑर्डनेंस फैक्ट्री
- ज्योति इरपाचे पिता कृष्ण चन्र्द इरपाचे (22) निवासी, ऑर्डनेंस फैक्ट्री
- दिव्या पिता रमेश (29) निवासी, ऑर्डनेंस फैक्ट्री
- बिट्ठल पंवार (35) निवासी, जमाईकला ऑर्डनेंस फैक्ट्री
- स्वनिल वर्मा (47) निवासी, ऑर्डनेंस फैक्ट्री
- मनीषा कलाम (21) निवासी, ऑर्डनेंस फैक्ट्री
More Stories
खंडवा में ट्यूब विवाद का खौफनाक अंजाम: चार युवकों ने युवक को बेरहमी से पीटा और रुपये लूटे
विधायकों को इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने पर बड़ा तोहफा, मोहन सरकार देगी भारी ब्याज अनुदान!
प्रदेश के विभिन्न अंचलों के विद्यार्थी स्थानीय संस्कृति एवं लोक कलाओं का करेंगे प्रदर्शन