December 16, 2025

OG की सफलता पर पवन कल्याण का बड़ा दिल—डायरेक्टर को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री SUV

आंध्र प्रदेश

साउथ एक्टर और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण को इस साल 'हरि हारा वीरा मल्लु' और 'दे कॉल हिम ओजी' जैसी फिल्मों के साथ निराशाजनक असफलता और जबरदस्त सफलता दोनों का सामना करना पड़ा। 'दे कॉल हिम ओजी' ने दुनिया भर में ₹300 करोड़ से अधिक की कमाई की और पवन के करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई, जिसके बाद उन्होंने निर्देशक सुजीत को गिफ्ट के तौर पर कुछ दिया है।

मंगलवार को सुजीत ने सोशल मीडिया पर पवन कल्याण से मिले 'सबसे बेहतरीन तोहफे' की तस्वीरें शेयर कीं। एक्टर की गिफ्ट में दी गई काली लैंड रोवर डिफेंडर की तस्वीरें पोस्ट करते हुए फिल्ममेकर ने लिखा, 'सबसे बेहतरीन तोहफा (दिल वाले इमोजी)। मैं अभिभूत और बेहद आभारी हूं। मेरे प्रिय कल्याण गारू से मिला प्यार और प्रोत्साहन मेरे लिए सब कुछ है। बचपन से फैन होने से लेकर इस खास पल तक। मैं हमेशा उनका ऋणी रहूंगा।'

पवन कल्याण ने गिफ्ट की 3 करोड़ की कार
सुजीत की पोस्ट की गई पहली तस्वीर में पवन निर्देशक के लिए कार का दरवाजा खोलते हुए दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में पवन मुस्कुरा रहे हैं, जबकि सुजीत गाड़ी चला रहे हैं। पवन और सुजीत ने शानदार नई कार के साथ हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर भी खिंचवाई। एचटी ऑटो के अनुसार, हैदराबाद में डिफेंडर की कीमत वेरिएंट के आधार पर ₹1.29 करोड़ से ₹3.18 करोड़ के बीच है। फिल्म की सफलता के बाद सुजीत को कार गिफ्ट में देने के लिए पवन की तारीफ करते हुए कई फैंस ने पोस्ट के नीचे कमेंट किए।

पवन कल्याण ने राजनीति पर दिया ध्यान
समुथिरकानी की निर्देशित फिल्म 'ब्रो' की 2023 में रिलीज के बाद, पवन ने आंध्र प्रदेश चुनावों पर ध्यान देने के लिए फिल्मों की संख्या कम कर दी। उनकी जन सेना पार्टी द्वारा टीडीपी और भाजपा के साथ गठबंधन में सीटें जीतने के बाद, वे उन फिल्मों को पूरा करने के लिए वापस लौट आए। सबसे पहले कृष और ज्योति कृष्णा की फिल्म 'हरि हारा वीरा मल्लु' रिलीज हुई, जो भारी बजट पर बनी थी और इसने दुनिया भर में 116 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। हालांकि, सुजीत की फिल्म 'ओजी' ने जोरदार परफॉर्म किया।